मसला

मसला

मसला

खुशबू हवा में बिखेर कर,
मसला ये फूल कर गया।

जो फिक्रमंद थे वसंत में,
पतझर उसे बेफिक्र कर गया।

बेरोजगारी को तन्हाई खा गई,
सरकार ये कमाल कर गया।

बातें जिसकी दरमियान थी,
अब फासलों में उलझ गई।

रोज़-रोज़ की ये तंगी,
आस्तीन को मैला कर गया।

अब हो भी तो क्या हो,
यही सोच अब घर कर गई।

-गौतम झा

Newsletter

Enter Name
Enter Email
Server Error!
Thank you for subscription.

Leave a Comment

3 Comments

Other Posts

Categories